Ghosi News: हाशिए पर धकेल दिए गए समाज को साहस एवं हौसला दिया डॉ भीमराव अम्बेडकर ने……

Ghosi News: सामाजिक समरसता और समता मूलक समाज के प्रबल पक्षधर तथा कुप्रथाओं के कारण पिढि-दर-पीढी सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल चुकी बहुसंख्यक आबादी के सम्मान तथा स्वाभिमान के सच्चे लडाके डॉ भीम राव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय को आधुनिक अर्थों में न केवल परिभाषित किया बल्कि सामाजिक न्याय के लिए जीवन पर्यन्त जीवटता से लडते रहे। एक सभ्य आधुनिक लोकतंत्र में सामाजिक न्याय की अवधारणा भी स्वतंत्रता ,समानता , अधिकार और अन्य लोकतंत्र के लिए बुनियादी अवधारणाओं के समान, समकक्ष और समानांतर अवधारणा के रूप में सभ्यताओं के अभ्युदय काल और राजनीतिक जागरण काल से मानी जाती रही हैं । सामाजिक न्याय की समुचित व्यवस्था किये बिना समाज अराजकता का शिकार हो जाता है तथा इसकी समुचित व्यवस्था के बिना स्वस्थ समाज और स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना असंभव है । डॉ भीम राव अंबेडकर का जन्म एक ऐसे समाज में हुआ था जो सामाजिक और मानसिक गुलामी के गहरे दलदल में फंसा हुआ था। सदियों से सामाजिक सम्मान के लिए तरसते इस समाज के लिए सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना अपने बेहतर अस्तित्व और इंसान के रूप में पहचान कायम करने के लिए अत्यंत आवश्यक था । यह संघर्ष शोषित वंचित और उपेक्षित समाज के उसके रोजी-रोटी के संघर्ष की तरह था। सामाजिक न्याय को अपने जीवन का सर्वोच्च ध्येय मानते हुए डॉ भीम राव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय के लिए साहस के साथ जो बौद्धिक, वैचारिक और राजनीतिक संघर्ष किया उससे सदियो से सोई हुई कौम में जीवंतता, जागृति और अपने हक हूकूक के लिए संघर्ष करने की ताकत आई। इस जीवंतता और जागृति का स्वाभाविक परिणाम यह हुआ कि- आज वर्तमान भारतीय राजनीतिक परिदृश्य का ईमानदारी से समझने का प्रयास किया जाय तो साफ-साफ दिखाई देता है कि- एक अछूत जाति में पैदा हुए डॉ भीम राव अंबेडकर को भारत की दक्षिणपंथी , वामपंथी और मध्यममार्गी सहित लगभग समस्त राजनीतिक चिंतन धाराओ में अपना बना लेने की प्रतिद्वंद्विता और प्रतिस्पर्धा चल रहीं हैं। सदियों के अन्याय अत्याचार और शोषण के विरुद्ध डॉ भीम राव अंबेडकर के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज दलित ,दमित और उत्पीडित समाज राजनीतिक चेतना से परिपूर्ण होकर एक सामाजिक और राजनीतिक ताकत के रूप में राष्ट्रीय फलक पर उभार ले रहा है। अगणित प्रतिभाओं से परिपूर्ण पराक्रमी व्यक्तित्व जाँत-पांत ऊॅच-नीच की मानव निर्मित समस्त सरहदों को पार कर जाते हैं। उसकी विलक्षणताओ के सामने सारी संकीर्णताए ध्वस्त हो जाती हैं। आज भारत की सभी राजनीतिक जमातें समवेत स्वर से डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिभा , मेधाशक्ति, कुशाग्रता और विलक्षता का पानी पी पी कर जी-भर कर बखान कर रही हैं।

भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष की हैसियत से संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म आज ही के दिन 14 अप्रैल 1891 को महू (मध्यप्रदेश) में म्हार जाति में हुआ था। सामाजिक रूप से तिरस्कृत और बहिष्कृत समाज और आर्थिक रूप से विपन्न परिवार में पैदा होने के बावजूद डॉ भीम राव अम्बेडकर के मन में शिक्षा ग्रहण करने गहरी ललक थी । वह उच्चकोटि के विद्वान, उत्कट अर्थशास्त्री, प्रखर कानूनविद और प्रख्यात समाजशास्त्री थे। स्वयं की और अपने समाज की जलालत और जहालत भरी जिंदगी को बदलने की वेदनापूर्ण चाहत , अपने दौर की सडी-गली सामाजिक परिस्थितियों और कुरीतियों कुप्रथाओं अंधविश्वासों और कूपमंडूकता के रंग में रंगे सांस्कृतिक परिवेश को बदलने की छछटपटाहट डॉ भीम राव अम्बेडकर को दुनिया के क्रांतिकारियो की परम्परा स्थापित करती है। क्योंकि एक सच्चा क्रांतिकारी वही होता हैं जो अपने दौर की अमानवीय ,अवैज्ञानिक तथा अत्याचार और शोषण पर आधारित व्यवस्था और परिस्थितियों से समझौता नहीं करता है बल्कि पूरी उर्जा पूरे उत्साह और पूरी ताकत से उसे बदलने का प्रयास करता है। इस दृष्टि से बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर एक महान क्रांतिकारी थे। अपने माथे पर अछूत का कलंक लेकर पैदा हुए बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भारत के अछूतों की दुर्दशा का मार्मिक वर्णन “अछूत भारत”(Untouchable India) नामक पुस्तक में किया है। इस पुस्तक में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर ने भारत की अछूत प्रथा की तुलना यूनान सहित दुनिया में प्रचलित और इतिहास में वर्णित तमाम दास प्रथाओं से करते हुए बताया हैं कि- भारतीय समाज में प्रचलित अछूत प्रथा दुनिया में प्रचलित समस्त दास प्रथाओं से भी बदतर सबसे घिनौनी और अमानवीय प्रथा थी। मनुष्य के द्वारा मनुष्य के शोषण पर आधारित कुप्रथाओं का विश्लेषण करने के बाद पता चलता है कि- अछूत प्रथा मानवता के मस्तक पर एक काला धब्बा थी । भारतीय समाज में व्याप्त अछूत प्रथा के अंतर्गत एक बार जो अछूत घोषित हो जाता था वह जीवन भर अछूत रहता था यहाँ तक कि उसके घर आंगन में पैदा होने वाली संतानें भी अछूत के रूप में जन्म लेती थी और सारा जीवन अछूत के रूप में जीती रही । कितनी विडम्बना है कि जिस देश में लगभग सभी धर्मशास्त्र यह उद्घोष करते रहते थे कि सभी लोग ईश्वर की संतान हैं। फिर भी अछूत प्रथा लम्बे समय तक बनी रही। यह पुस्तक भारतीय समाजशास्त्र ,सामाजिक चिंतन और भारत की सामाजिक संरचना और बुनावट की दृष्टि से मील का पत्थर है। इस पुस्तक में भारतीय समाज में गहरे रूप से समाहित जाति व्यवस्था पर डॉ भीम राव अम्बेडकर ने करारा प्रहार किया है,उनके अनुसार जातिवाद को ध्वस्त किये बिना सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की स्थापना नहीं की जा सकती है। इस पुस्तक का गहराई से अध्ययन किए बिना हम एक सभ्य स्वस्थ्य सहिष्णु और समरस समाज का निर्माण नहीं कर सकते हैं। वर्ण व्यवस्था और अनगिनत जातियों में बटे बिखरे भारतीय समाज का ईमानदार अध्ययनकर्ता और विश्लेषक होने के नाते बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को महान संविधानविद के साथ साथ एक महान और क्रांतिकारी समाजशास्त्री भी माना जाता है। डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भारत की सामाजिक संरचना और सामाजिक बुनावट का गहराई और गम्भीरता से अध्ययन किया था और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि- शिक्षा पराधीनता मिटाने, जीवन परिवर्तन और सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त औजार हैं और मानवीय गरिमा से परिपूर्ण बेहतर जीवन प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। शिक्षा को हर तरह के बेहतर परिवर्तन का सबसे सशक्त औजार मानने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर ने सदियों से शिक्षा से वंचित अपने समाज को शिक्षित प्रशिक्षित करने के लिए श्लाघनीय प्रयास किया। उनका मूल मंत्र था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जो बेहतर पढाकू होगा वही बेहतर लडाकू होगा। डाॅ अम्बेडकर ने अपने परिश्रम और पराक्रम से समाज के उच्च वर्ग की चाकरी करने वाले दलित समाज को राजनीतिक रूप से नेतृत्व करने वाले समुदाय के रूप में बदल दिया। यह बदलाव डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा दलित समाज को शिक्षित प्रशिक्षित करने और राजनीतिक रूप से जागरूक करने के ईमानदार प्रयासों और प्रयत्नों का स्वाभाविक परिणाम था। बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ भीम राव अम्बेडकर एक विद्वान अर्थशास्त्री भी थे। एक गतिशील अर्थव्यवस्था और विविध आर्थिक समस्याओं के समाधान की दृष्टि से उनकी पुस्तक ” द प्रॉब्लम ऑफ रूपी ” एक महत्वपूर्ण पुस्तक है। भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों की देन हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की एक स्वायत्त संस्था के रूप में भूमिका भारतीय अर्थव्यवस्था को सजाने संवारने और सम्भालने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों और निर्णयों के कारण ही भारत में कभी वित्तीय आपातकाल लागू नहीं हुआ। पुरी दुनिया में कई बार आर्थिक संकट आया परन्तु भारतीय रिजर्व बैंक की चौकस निगरानी का ही परिणाम है कि- भारत में कोई बैंक दिवालिया नहीं हुआ तथा सरकारें फिजूलखर्ची नहीं कर पाती हैं। इस दृष्टि से अवलोकन किया जाए तो डॉ भीम राव अंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक का विचार देकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हर संकट से बचाने का मजबूत आधार दिया था।

Ghosi News: also read- Madhya Pradesh: बी.कॉम की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की जांच

डॉ भीम राव अम्बेडकर संविधान सभा के इकलौते ऐसे सदस्य थे जो दो बार संविधान सभा के लिए निर्वाचित हुए थे। एक बार बंगाल से मुस्लिम लीग विशेषकर योगेन्द्र नाथ मंडल के सहयोग से और दूसरी बार पंडित जवाहरलाल नेहरू की सिफारिश पर मुम्बई प्रेसीडेंसी से। शोषित उत्पीडित समाज में अवश्य पैदा हुए थे डॉ भीम राव अम्बेडकर परन्तु वे वैचारिक दृष्टि से पूर्णतः मानवतावादी थे वह वैचारिक दृष्टि प्रतिक्रियावादी कत्तई नहीं थे। इसलिए डॉ भीम राव अम्बेडकर शोषित और वंचित समाज के सजग सचेत सशक्त प्रहरी के साथ- साथ महान मानवतावादी थे। महान मानवतावादी मूल्यों में अडिग आस्था रखने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर ने संविधान सभा में एक होनहार सदस्य की हैसियत से भारतीय संविधान में हर नागरिक के लिए गरिमामयी जीवन प्रदान करने और उसे सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए कई संवैधानिक प्रावधानो को जोडने का महान महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्य किया। जातियों समुदायों कुनबो और धर्मो के रूप में बुरी तरह विभाजित विखंडित समाज में स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को स्थापित करना बहुत ही दुष्कर कार्य होता है। परन्तु डॉ भीम राव अंबेडकर एक महान कानूनविद के साथ साथ ऐसे सामाजिक बुनकर थे कि उन्होंने अद्वितीय सामाजिक बुनकरी का परिचय देते हुए भारतीय संविधान में विभिन्न प्रावधानों के माध्यम से स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। डॉ भीम राव अम्बेडकर खोखली आजादी के नहीं बल्कि सच्ची आजादी के समर्थक थे। एक स्थान पर उन्होंने कहा था कि- आर्थिक असमानता के साथ साथ सामाजिक असमानता के विरुद्ध संघर्ष कर वास्तविक आजादी हासिल की जा सकती है। डॉ भीम राव अम्बेडकर का प्रतिभाशाली, ओजस्वी और संघर्षशील व्यक्तित्व हर किसी को अनुप्राणित और अनुप्रेरित करते हुए सीख देता है कि बेहतर शिक्षा-दीक्षा से ही सहकार, साहचर्य, सद्भाव, सहिष्णुता सौहार्द सहमिलन और समरसता से परिपूर्ण समतामूलक समाज बनाया जा सकता है। आजकल धर्म को धंधा बनाने वाले लोटा बाबा, बाल्टी बाबा, चिमटा बाबा, महुऑ बाबा और कम्प्यूटर बाबा जैसे नकली बाबाओं को पूजने के बजाय बाबा साहब अम्बेडकर को सच्चे मन से जानने समझने का प्रयास किया जाय तो वास्तव में हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकता हैं। भारत में प्रथम सामाजिक क्रांति के प्रणेता महात्मा बुद्ध की तरह डाॅ भीम राव अम्बेडकर भी मानते थे कि- शारीरिक हिंसा के साथ-साथ मानसिक हिंसा को जड मूल से समाप्त किए बिना स्वस्थ, समरस, सहिष्णु, सभ्य और सशक्त समाज नहीं बनाया जा सकता है। किसी भी सभ्य समाज में एक इंसान का जानवरों की तरह तिरस्कार और बहिस्कार एक प्रकार की मानसिक और सामाजिक हिंसा हैं। अंततः मानसिक गुलामी और सामाजिक गुलामी के साथ-साथ अंग्रेजी गुलामी के विरुद्ध संघर्ष करने वाले डॉ भीम राव अंबेडकर को उनके जन्मदिवस दिवस पर सम्पूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button