Pratapgarh News: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पहुंचे प्रतापगढ़, उठाई निषादों को एससी वर्ग में शामिल करने की मांग

Pratapgarh News: राज्य के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को प्रतापगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के उन वर्गों को जागरूक करने के लिए है जिन्हें अब तक उनके हक और अधिकार नहीं मिले हैं।

डॉ. निषाद ने कहा, “हमारी मांग है कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में शामिल किया जाए। यह समाज लंबे समय से हाशिए पर रहा है और अब उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निषाद समाज को कई अधिकार और सम्मान प्राप्त हुए हैं।

सपा सरकार पर साधा निशाना

डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा सरकार के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार हुआ। अखिलेश यादव अब जब सत्ता से बाहर हैं, तब उन्हें दलित प्रेम याद आ रहा है। यह केवल दिखावा है।”

मुसलमानों के लिए शिक्षा और रोजगार की वकालत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मुस्लिम समाज की समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मुसलमानों को तुष्टिकरण की नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की ज़रूरत है। अगर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है, तो इन मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना होगा।”

Pratapgarh News: also read- MP News: खाई में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत, पांच घायल

संवैधानिक अधिकार यात्रा का उद्देश्य

डॉ. निषाद ने बताया कि ‘संवैधानिक अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य निषाद समाज सहित अन्य वंचित वर्गों को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों से होती हुई राजधानी लखनऊ तक पहुंचेगी।

 

Related Articles

Back to top button