शादीशुदा पुरुषों से था संबंध फिर भी नहीं मिल पाया पति का सुख, आज भी कुंवारी हैं ये 6 अभिनेत्रियां

बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जिनका प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी रचाई और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। वहीं इसी फिल्मी दुनिया में नाकाम मोहब्बत की भी लंबी फेहरिस्त है। ना जाने कितनों के दिल टूटे हैं। कुछ अभिनेत्रियों के दिल इस कदर टूटे कि वह आज तक कुंवारी हैं। आइए डालते हैं उन 6 अभिनेत्रियों पर एक नजर जिन्हें शादीशुदा लोगों से प्यार हुआ लेकिन वह उनके साथ घर ना बसा सकीं:

आशा पारेख
आशा पारेख का दिल फिल्म मेकर नासिर हुसैन पर आया था। नासिर हुसैन आमिर खान के नाना हैं। नासिर शादीशुदा थे। आशा पारेख नासिर से शादी नहीं कर पाईं। उनके प्यार में वो कुंवारी ही रहीं।

परवीन बॉबी 
परवीन बॉबी का दिल हमेशा शादीशुदा मर्दों पर ही आया। फिर चाहे वह डैनी हों, महेश भट्ट हों या फिर कबीर बेदी। किसी के साथ उनका प्यार मुकम्मल नहीं हुआ, वह कुंवारी ही इस दुनिया से चली गईं।

एक्ट्रेस नगमा
एक्ट्रेस नगमा का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ जोड़ा गया है। दोनों के बीच सीरियस रिलेशनशिप की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स मौजूद हैं। यही नहीं इसके बाद उनके अफेयर की चर्चा शादीशुदा रवि किशन के साथ भी रहा है। नगमा ने कभी शादी नहीं की और आज भी कुंवारी हैं।

तब्बू
तब्बू 50 की उम्र पार करने के बाद भी कुंवारी हैं उन्हें शादीशुदा साजिद नाडियाडवाला से प्यार था। लेकिन शादी नहीं हो पाई उसके बाद उनका दिल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन पर आया। नागार्जुन भी शादीशुदा थे। कहा जाता है कि नागार्जुन के कारण ही उन्होंने कभी शादी नहीं रचाई।

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन शादीशुदा विक्रम भट्ट संग अफेयर में थीं। सुष्मिता के लिए विक्रम ने अपनी पत्नी को तलाक तो दे दिया लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि शादी नहीं हो पाई। सुष्मिता भी आज तक कुंवारी हैं।

शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का नाम शादीशुदा मनोज वाजपेयी के साथ खूब जुड़ा था। कहा जाता है कि शमिता मनोज को लेकर काफी सीरियस थीं लेकिन अफसोस कि दोनों कभी एक ना हो पाए। शमिता आज तक कुंवारी हैं।

Related Articles

Back to top button