यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अगले 8 महीनों में 33,700 पदों पर भर्तियां करेगा. यूपीएसएसएससी ने भर्तियों को लेकर कैलेंडर जारी किया है. इनमें 29,932 पदों पर नई भर्ती जबकि 3,768 पदों पर पुरानी भर्ती होगी. नवंबर से भर्तियां शुरू हो जाएंगी. सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव से पहले ही इन सभी पदों पर नियुक्ति मिल जाएगी. यानी अगले साल मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की मंजूरी के बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) व उसका रिजल्ट घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा के जरिए अलग-अलग की जाने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. 20 अगस्त को पीईटी की परीक्षा होगी.

3,768 पुराने पदों पर होगी भर्ती
पीईटी की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पांच मुख्य परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, जिसके बाद विभिन्न विभागों के 22,794 पदों पर भर्ती की जाएंगी. पीईटी से इतर विभिन्न विभागों के 7138 पदों पर भी भर्ती होगी. 3,768 पदों पर भी पहले से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो चुका है. अगस्त व सितंबर में साक्षात्कार आयोजित कर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

परीक्षा का नामपदों की संख्याप्रस्तावित महीना
राजस्व लेखपाल7882नवंबर 2021
स्वास्थ्य कार्यकर्ता9212नवंबर 2021
कृषि प्राविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक2500फरवरी 2022
कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक2000मार्च 2022
प्रयोगशाला व एक्स रे प्राविधिज्ञ1200मार्च 2022

Related Articles

Back to top button