हिमाचल में फिलहाल नहीं लगेगा नाइट कफ्र्यू

मनाली। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित हैं, लेकिन हिमाचल में अभी तक ओमिक्रॉन की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, 400 के लगभग कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अभी भी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि फिलहाल हम कोरोना की गाइडलाइन को रेगुलेट करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सही है कि हिमाचल में कोरोना कम हुआ है, लेकिन हमें अभी भी सावधान होकर कार्य करने की जरूरत है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। चार राज्यों में नाइट कफ्र्यू घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे चिंतित हैं। उन्होंने सभी राज्यों को तैयार रहने के लिए कहा है। कोरोना का यह नया वैरियंट तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है। प्रदेश के सभी उपायुक्तों को बैठक कर अलर्ट होकर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम राज्य में स्थिति को रेगुलेट कर रहे हैं। दो-चार दिन देखने के बाद यदि जरूरत हुई, तो नाइट कफ्र्यू को लेकर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी आ रहे हैं। शपथ ग्रहण में भी प्रधानमंत्री आए थे। सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री और दो साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह आए थे। अब चौथे साल फिर प्रधानमंत्री आ रहे हैं। इस दिन वह एक ही स्थान से प्रदेश के 11300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Back to top button