सर्दियों में भी हो सकती है टैनिंग की समस्या
आपने महसूस किया होगा, सर्दियों की थोड़ी-सी धूप भी आपको टैनिंग का तोहफा दे सकती है। इस समस्या से त्वचा एक-दो शेड तक डार्क हो जाती है। कैसे बचें इस समस्या से, आइए जानते हैं।
- दही का करें इस्तेमाल
त्वचा पर दही लगाने से जहां स्किन पोर्स टाइट हो जाते हैं, वहीं स्किन टोन ब्राइट होती है। ऐसे में चेहरे पर दही को अच्छी तरह फेंटकर अप्लाई करें। दही को आप ऐसे भी लगा सकते हैं या इसमें टमाटर का रस भी मिला सकते हैं। दोनों तरह से ही यह आपको टैनिंग जैसी समस्या से निजात दिलाएगा। - नींबू का रस लगाएं
टैन स्किन पर नींबू का रस लगाना चाहिए। यह टैनिंग को काटता है और त्वचा निखारता है। इसके रस में शहद मिलाकर लगाने से त्वचा स्मूद हो जाती है। इसे 10-15 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ें, फिर हल्के हाथों से रगड़ें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो दें। आपको बदलाव नजर आने लगेगा। - त्वचा को एक्सफोलिएट करें
यह सच है कि पुरुष अपनी त्वचा का ध्यान कम रखते हैं और ऐसे में एक्सफोलिएशन की अहमियत को कम आंकते हैं। अगर विंटर टैन से बचना है तो एक्सफोलिएशन के तरीके को अपनाएं। लूफा का इस्तेमाल करें, इससे अच्छे परिणाम मिलते हैं। जिससे टैनिंग हटती है और त्वचा साफ हो जाती है। त्वचा को सप्ताह में दो बार एक्सफोलिएट करें। - मॉयस्चराइज़ योर स्किन
मॉयस्चराइज़र लगाना स्किन केयर रूटीन का ही हिस्सा है। ऐसे में अपनी त्वचा को मॉयस्चराइज़ करना न भूलें। विंटर टैन के लिए तो यह बेहद जरूरी है। रोजाना अपनी त्वचा पर मॉयस्चराइज़र लगाएं। मॉयस्चराइज़र लोशन के साथ थोड़ी सी कोल्ड क्रीम भी मिलाकर लगाएं। अगर टैनिंग बहुत ज्यादा है तो सनस्क्रीन को भी अप्लाई किया जा सकता है। - एलोवेरा है खास
एलोवेरा तो आजकल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हिस्सा बन चुका है। यह त्वचा को पोषण देने के साथ ही मुलायम बनाता है। सोने से पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं। अगली सुबह इसे धो दें। अगर आपको रात भर चेहरे पर नहीं रखना है तो इसके सूखने के बाद चेहरा धो लें।