हिमाचल में बाढ़ और बारिश का दो घंटे पहले लग जाएगा पता, कुल्‍लू में स्‍थापित होगा सिस्‍टम

मंडी । कुल्लू जिला में अब भारी बारिश व बाढ़ जानी नुकसान नहीं कर पाएगी। बारिश व बाढ़ का पता दो किलोमीटर के एरिया में दो घंटे पहले लग जाएगा। इसके लिए जिला में गोविंद वल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लर्निंग सिस्टम लगाने जा रहा है। नेशनल हिमालयन प्रोजेक्ट के तहत यह सिस्टम लगेगा। सीएसआइआर 4 पीआइ संस्थान बेंगलुरू के सहयोग से यह सिस्टम तैयार करेगा। सीएसआइआर को नेशनल हिमालयन प्रोजेक्ट में पर्यावरण संरक्षण के तहत उन्होंने कुल्लू जिले का चयन किया है। हालांकि उनके पास मौजूद सिस्टम 25 किलोमीटर के दायरे की मौसम के हालत की सूचना देता है, लेकिन कुल्लू में हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार दो किलोमीटर के क्षेत्र में सूचना देने पर सहमति बनी। अब सीएसआइआर 4पीआइ बेंगलुरू इसे तैयार करेगा। इसके लिए जीवी पंत संस्थान मौहल ने जिला के पार्वती वैली, मनाली व आस पास के इलाकों में बाढ़, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का 20 साल का डाटा सीएसआइआर को दिया है। इसके आधार पर वो यह सिस्टम तैयार करेंगे। इसे सेटेलाइट से भी जोड़ा जाएगा। आगामी एक वर्ष में इस सिस्टम को कुल्लू में लगाने की योजना है।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लर्निंग सिस्टम के बनने के बाद इससे संबंधित उपकरण पार्वती वैली, मनाली, ब्यास नदी के किनारे और संस्थान में लगेंगे। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी डाटा सहित सेटेलाइट के जरिए रीङ्क्षडग की जाएगी कि अधिक बारिश या बाढ़ की संभावना तो नहीं है। हर दो किलोमीटर के तहत जानकारी मिलेगी। सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button