WTC Final : अय्यर की जगह लेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। दरअसल, अपनी कमर की सर्जरी करवाएंगे, जिसकी वजह से वह महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में श्रेयस की जगह कौन लेगा यह बड़ा सवाल है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीम से भिड़ना है। ऐसे में भारत को पांच नंबर एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के फिट न होने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक सिरदर्द साबित हो रहा है। वहीं, पांच नंबर के लिए एक खिलाड़ी की दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है। वह खिलाड़ी हनुमा विहारी हैं। विराट कोहली की कप्तानी में हनुमा विहारी को भारतीय टीम में कई बार मौके मिले और उन्होंने इन मौकों को भुनाया भी। उनके नाम 16 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं।
हनुमा विहारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव भी है। वह 2018–19 और 2020–21 में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज हराई थी। हालांकि अब यह भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।