कोरोना के मामलों ने बढ़ाई टेंशन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने भारत सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते सक्रिय मामले भी बढ़कर 25,587 तक पहुंच गए हैं। बीते दिन 2,826 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। वहीं, गुरुवार को पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले, जो छह महीने में सबसे अधिक है। वहीं, शुक्रवार को होने वाली बैठक में अधिक संक्रमण प्रसारित होने वाले जिलों पर चर्चा करते हुए यहां कोविड सतर्कता नियमों पर सख्ती करने का फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि बीते चार सप्ताह से देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए हैं। इन जिलों में बीते सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।