IPL2024- धर्मशाला पंहुची बीसीसीआई की वेन्यू और पंजाब किंग्स की आयोजन टीमें

IPL2024- तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले दो आईपीएल मैचों की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के लिए बीसीसीआई की वेन्यू और मेजबान पंजाब किंग्स इल्वेन की आयोजन कमेटी की टीम ने धर्मशाला में डेरा डाल दिया है। वहीं अगर टीमों के धर्मशाला पंहुचने की बात करें तो पांच मई के पहले मैच के लिए दो या तीन मई को पंजाब और चेन्नई की टीमों के धर्मशाला पंहुचने की उम्मीद है। इसके अलावा नौ मई के मैच के लिए छह मई तक आरसीबी की टीम के पंहुचने की संभावना है। वहीं पंजाब-चेन्नई की ऑनलाईन बिक्री पहले अलाट की गुपचुप बिक्री के बाद कंमिग सून…पर अटक गई है। चेन्नई-पंजाब के मैच का जबदरदस्त क्रेज को देखते हुए फ्रैंचाईजी की ओर से भी टिकटों की लॉट में ही ऑनलाईन बिक्री की जा रही है।

IPL2024- also read-New Delhi -कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ में ‘विरासत कर’ का कोई जिक्र नहीं : जयराम रमेश

वहीं टिकटों की अधिक मांग को देखते हुए रेट को भी कंपनी की ओर से ओपन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में डिमांड अधिक होने पर अब तक सस्ते मिलते रहे टिकटों के दाम भी हाई जा सकते हैं। गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच पांच मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। जबकि दूसरा नौ मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू आरसीबी के बीच खेला जाएगा।उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई की वेन्यू टीम धर्मशाला में पहुंच गई है, जबकि पंजाब किग्ंस की टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि टीमों के आने का शैडयूल अधिकारिक रूप से एचपीसीए के पास नहीं पहुंचा है, हालांकि टीमों के दो-तीन मई को पहुंचने की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button