New Delhi: कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में लगी आग, पुलिस की जांच जारी

New Delhi: शुक्रवार देर रात में दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लग गई। स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल मेट्रो पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार बीती देर रात पौने एक बजे कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर फ़ौरन भेजा गया। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह थाना करीब 650 गज में बना हुआ है। इसके आधे हिस्से में मेट्रो डीसीपी का ऑफिस है। जबकि आधे हिस्से में मेट्रो थाना है।

New Delhi: also read-Chandigarh: राज्य के सीमावर्ती जिला फिरोजपुर में सर्वाधिक 11.61 प्रतिशत मतदान

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button