Kanpur- विकास व पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने की जरूरत -बृजेश पाठक

Kanpur- पाैधरोपण जन अभियान 2024 के अन्तर्गत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में ट्रांस गंगा सिटी में वृहद पाैधरोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से औषधीय, फलदार, इमारती, हरशंकरी, छायादार आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये, जिनमें चंदन, सहजन, आॅवला, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, जामुन आदि प्रमुख हैं।

ट्रांस गंगा सिटी में आयोजित जनपद स्तरीय पाैधरोपण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री , जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, विधायक मोहन विधायक बृजेश रावत, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, विधायक सदर पंकज गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार आदि जन प्रतिनिधियों ,प्रेस प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, महिला शक्ति, प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की ।इस अवसर पर पौध भंडारे के तहत उप मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों को 50,000 सीड बाॅल तथा पौधे वितरित किए गए।मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वारा हरशंकरी पौधा लगाया गया। साथ ही जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा 2 नवग्रह वाटिका लगायी गयीं।इस दौरान पाैधरोपण अभियान में उत्कृष्ट भागेदारी दर्ज कराने वाले 8 ग़ैर सरकारी संगठनों को उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 35 करोड़ नये वृक्ष लगाये जाने का संकल्प लिया गया है। मुझे विश्वास है कि पाैधरोपण जन अभियान 2024 में जनपद उन्नाव को पौधरोपण हेतु आवंटित लक्ष्य 5957336 को अवश्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्नाव में पाैधरोपण के अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य को हम लोग करने जा रहे हैं। उन्नाव जनपद हमेशा अपने लक्ष्य पर खर उतरा है। शुक्लागंज में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि उन्नाव-शुक्लागंज चौराहे पर एक बड़ा चौराहा बनाया जाएगा एवं उन्नाव शुक्लागंज पुल पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक नए पुल का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उन्नाव की धरती से गहरा संबंध रहा है, इसलिए सभी जनपदवासियों से अपील है कि एक पौधा माँ के नाम पर जरूर लगाएं तथा उसका संरक्षण करें। आज का दिन हम सबके लिए विशेष है, लेकिन वृक्ष लगाने का कार्यक्रम सतत् चलना चाहिए। हमारी संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है।हम विकास के साथ-साथ पर्यावरण का दोहन तथा वनों का कटान भी कर रहे है, जो हमारी भावी पीढ़ियों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। हमे विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता है।

इस मौके पर प्रमुख सचिव उद्योग एवं रेशम/ नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने कहा कि अगर हम लोग पेड़ नहीं लगाएंगे तो हमें ऑक्सीजन/प्राणवायु कहाँ से मिलेगी, इसलिए हमें अपने परिवेश में जरूरत के मुताबिक वृक्ष लगाने होंगे।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि शासन द्वारा जनपद उन्नाव को पाैधरोपण हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसको जन सहयोग के माध्यम से अवश्य पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा चर्चित गौड़, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, डीएफओ आरुषि मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button