Nainital: मैच के बाद खिलाड़ी ने रेफरी को जड़ा मुक्का, पुलिस में मामला दर्ज
Nainital: नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में शनिवार को खेले गए एक मैच के दौरान खेल और खेल प्रेमी के लिए शर्मसार घटना हुई। हुआ यह कि यहां खेली जा रही ऐतिहासिक लेंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच के बाद एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच के रेफरी के नाक पर मुक्का जड़ दिया। यह मामला जिला चिकित्सालय से होता हुआ पुलिस तक भी पहुंच गया है और इस मामले में आरोपित खिलाड़ी की हरकत उसकी टीम को भी भारी पड़ सकती है।
शनिवार को डीएसए मैदान में लेंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत गैलेक्सी फुटबॉल क्लब और डीएसबी कैम्पस नैनीताल के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद जब रेफरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे, तभी एक खिलाड़ी ने कथित तौर पर रेफरी तालिब रजा खान की नाक पर घूंसा जड़ दिया। इस पर तालिब को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
इस मामले में डीएसए के फुटबॉल सचिव पंकज खड़ायत ने बताया कि इस मामले में अभिजीत रौतेला निवासी आवागढ़ कंपाउंड मल्लीताल के विरुद्ध पुलिस कोतवाली में लिखित नामजद शिकायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि आगे इसमें डीएसए की कमेटी की बैठक होगी, जिसमें गैलेक्सी फुटबॉल क्लब पर 2 से 3 वर्ष का बैन लगाने तथा टीम का डीएसए में पंजीकरण निरस्त करने पर चर्चा की जाएगी।
Nainital: also read- Box Office Collection: ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ की पहले दिन की कमाई का हुआ खुलासा
इस मामले में नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने मामले में जांच करने की बात कही है।