Mau News- मरियम होमियों क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर पर धूमधाम से मनाई गई हैनी मैन का जन्मदिन
Mau News-विश्व होमियोंपैथि दिवस पर मरियम होमियों क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर पठान टोला मऊ में फ्री कैम्प का आयोजन कर सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। विदित हो कि होमियों पैथ विधा कों जन्म देने वाले डॉक्टर सैमुअल हैनी मैन के जन्मदिन पर यानि 10 अप्रैल को मनाया जाता हैं। आज के दिन इस विधा कों जन्म देने वाले इस महान महा मानव का जन्म हुआ था। जिनके इस विधा के अविष्कार से आम आदमी को कम पैसे में उसके रोगों का जड़ से निदान होने में सफलता मिल सकी।सैमुअल हैंनी मैन के जन्मदिन पर मरिमहोमियों क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर एम एस तनवीर द्वारा अपने क्लिनिक पर फ्री कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कर उनको मुफ्त दवा दी गई।
Read Also-Kolkata News-सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने विवाद के बाद हटाया पोस्ट
डा० एम एस तनवीर ने कहां कि आज होमियों पैथ से भी क्रिटिकल से क्रिटिकल रोगों का निदान बहुत ही कम पैसे में हो जाता हैं। और सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस मेडिसिन का मरीज के उपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता। अब बहत तेजी से लोगों का रुझान होमियों पैथ की ओर बढ़ रहा हैं।