Udaipur: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र परिसर में लिए पर्यावरण संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश

Udaipur: राजस्थान में उदयपुर जिले के मोरवानिया में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र परिसर को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर श्रीमती विनीता ठाकुर द्वारा पुलिस प्रशिक्षण संस्था मोरवानिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान हुए विचार विमर्श में यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण केंद्र के 141 बीघा परिसर की सर्वेक्षण कर इसमें भूमि एवं जल संरक्षण, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं वर्षा जल को रोक कर एनीकट निर्माण के साथ जल निकासी के कार्य प्रस्तावित किए जाएं।

Udaipur: also read- ISRO SpaDeX mission: जनवरी में इसरो का जीएसएलवी मिशन श्रीहरिकोटा से 100वां प्रक्षेपण होगा

इस अवसर पर ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने क्षेत्र के संपूर्ण विकास की तकनीकी योजना एवं विकास कार्य के लिए संस्था द्वारा सभी कार्यों की विस्तृत तकनीकी योजना बनाने का निर्णय किया गया। श्रीमती विनीता ठाकुर ने इस विकास परियोजना के लिए अपेक्षित लागत का प्रस्ताव यथाशीघ्र बनाने को कहा ताकि आवश्यक वित्तीय प्रबंधन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सोसाइटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button