इरफान पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, इस सीरीज में सचिन के साथ लिया था भाग
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज खेल कर लौटने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इरफान ने कहा है कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है, फिलहाल उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है।
इरफान के अलावा उनके भड़े भाई युसूफ पठान, क्रिकेट लिजेंड सचिन तेंदुलकर और एस बद्रीनाथ ने भी रोड सेफ्टी सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित होने का खुलासा किया था, हालांकि इन तीनों क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों से जूझने की बात कही थी, जबकि इरफान ने उन्हें कोई लक्षण न होने के बारे में बताया है।
उल्लेखनीय है कि भारत, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटरों की टीमों के बीच हुई रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में प्रशंसकों की उपस्थिति की अनुमति दी गई थी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है।
बद्रीनाथ हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर खुद यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘मैं खुद सभी सावधानी बरतते हुए नियमित रूप से अपनी टेस्टिंग करवा रहा था लेकिन मैं हलके लक्षणों के साथ कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं ऐसे समय में कोरोना से सम्बंधित सभी प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन करूंगा और साथ ही अपने निजी डॉक्टर की सलाह का पालन कर खुद को घर में आइसोलेट करके रहूंगा।’