Trending

उत्तराखंड: पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। गंगोत्री यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सहित 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। वहीं, मैदानों में आधी रात के बाद तेज आंधी चली। बारिश के चलते अधिकांश जंगलों में आग बुझने लगी है। इससे वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये आग बुझाने के आरपेशन को रोक दिया गया है।

छह अप्रैल की दोपहर बाद से ही पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने लगी। देहरादून और अन्य कई क्षेत्र में बारिश का माहौल तो बना, लेकिन बादल नहीं गरजे। रात 12 बजे के बाद देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ मध्यम बारिश हुई हुई। इस दौरान तेज आंधी भी चली।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज सात अप्रैल का आरेंज अलर्ट जारी है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का गर्जन के साथ दौर जारी रहेगा। 3200 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई पर अभी और हिमपात होगा।

Related Articles

Back to top button