Stock market: अडानी और रिलायंस के शेयरों में गिरावट, बाजार पर पड़ा असर

Stock market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा का असर वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 340.75 अंकों की गिरावट के साथ 73,886.33 के स्तर पर पहुंच गया, जो 0.46 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 104.00 अंक यानी 0.46 फीसदी टूटकर 22,431.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख टेक और फार्मा कंपनियों जैसे इंफोसिस, एचसीएल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और टीसीएस में 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। निफ्टी के भी 50 में से 42 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई इंडेक्स 3.47 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 31,868 के स्तर पर पहुंच गया। कोरिया का कोस्पी 1.19 फीसदी गिरकर 2,306 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.55 फीसदी टूटकर 19,815 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock market: also read- Mau News: चोरों ने दिवाल को तोड़कर समरसेबल चुरा ले गये पीड़ित ने दी तहरीर

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1,135 अंक यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 74,273 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 374 अंक यानी 1.69 फीसदी चढ़कर 22,535 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button