Chamba News-सीबीआई जांच से क्यों भाग रही सरकार

Chamba News-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार काे प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सवा सौ करोड़ रुपये की लागत वाला एक प्रोजेक्ट ढाई सौ करोड़ रुपये में लगाया गया और दो वर्षों में उसकी वित्तीय स्वीकृति तक नहीं ली गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। इसमें नेताओं को फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां नजराने के रूप में देने की बात सामने आई है। उन्होंने मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि पावर कॉर्पोरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विमल नेगी की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के कार्यकाल में इस विभाग में लगातार विवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है, जबकि मृतक के परिवार और सहकर्मियों सहित प्रदेशवासी इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

वित्तीय स्थिति पर बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह पूर्व सरकार पर दोष मढ़ते हैं और केंद्र से सहयोग न मिलने की बात कहते हैं जबकि सच्चाई यह है कि सुक्खू सरकार ने दो साल में ही 25 वर्षों में लिए गए कुल कर्ज का आधा कर्ज अकेले ले लिया है। आज प्रदेश में हो रहे अधिकांश विकास कार्य केंद्र की योजनाओं से संचालित हो रहे हैं, ।
Read Also-Bhopal News-मध्‍य प्रदेश में जन भागीदारी से चल रहे पानी सहेजने के कार्य
ठाकुर ने ट्रेजरी में देरी से भुगतान का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदारों के बिल तभी पास हो रहे हैं जब कांग्रेस नेताओं को कमीशन दिया जा रहा है। उन्होंने इसे “व्यवस्था परिवर्तन नहीं, भ्रष्टाचार का नया मॉडल” करार दिया।

Related Articles

Back to top button