Jhansi- झांसी परिक्षेत्र में राेडवेज बसाें के विस्तार के साथ महिला परिचालकाें की हाेगी भर्ती

Jhansi- योगी सरकार प्रदेश के शहरी क्षेत्राें के अलावा ग्रामीण इलाकाें के यात्रियाें के सुगम सफर के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बुंदेलखण्ड के सुदूर इलाकाें की कनेक्टीविटी काे बढ़ाने और शहराें तक पहुंचने के लिए अपने बेड़े को मजबूत करने में जुटी है। यात्रियाें के लिए सुविधा युक्त सफर मुहैया कराने काे लेकर झांसी क्षेत्र काे आने वाले दिनों में 82 नई बसें मिलने जा रही हैं। नई बसाें के आने की तैयारी के साथ ही

उनके संचालन काे लेकर महिला परिचालकाें की भर्ती की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

झांसी में रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय पर आने वाली 15 अप्रैल को संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोडवेज विभाग आने वाले दिनों में बसों की बढ़ने वाली संभावित संख्या को देखते हुए महिला संविदा परिचालकों की भर्ती कर उनकी भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इन महिला परिचालकों की भर्ती झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों के लिए की जाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि रोडवेज झांसी को आने वाले दिनों में नई बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय में 15 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित होगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों का बेड़ा बढ़ाने और परिचालकों की भर्ती पर काम चल रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इन नई बसों के आने के बाद झांसी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और कई रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नये रूटों पर उनका संचालन भी संभव हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button