Trailer of Khauff: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज़ ‘खौफ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दर्शकों में बढ़ा उत्साह
Trailer of Khauff: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘खौफ’ इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में जारी किए गए इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच रोमांच और रहस्य की लहर दौड़ा दी है। ट्रेलर में गहराते सस्पेंस, डरावने दृश्य और मानसिक तनाव की झलक ने यह साफ कर दिया है कि यह सीरीज़ सिर्फ डराने तक सीमित नहीं है, बल्कि एक गहन मनोवैज्ञानिक अनुभव भी प्रदान करने वाली है।
बिग बॉस 18 की चर्चित प्रतियोगी चुम दरांग इस सीरीज़ के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख रही हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं। उनके अलावा मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार इस कहानी में अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।
निर्देशक पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन की जोड़ी ने इस रहस्यमयी कथा को पर्दे पर उतारने की कमान संभाली है, जबकि संजय राउत्रे और सरिता पाटिल इसके निर्माता हैं।
ट्रेलर के साथ साझा की गई एक रहस्यमयी पंक्ति — “जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो” — ने दर्शकों के मन में उत्सुकता की आग और तेज़ कर दी है।
Trailer of Khauff: also read- Jhansi- झांसी परिक्षेत्र में राेडवेज बसाें के विस्तार के साथ महिला परिचालकाें की हाेगी भर्ती
18 अप्रैल 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार ‘खौफ’ सस्पेंस, हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिल का ऐसा मेल लेकर आ रही है, जो ओटीटी पर थ्रिल के शौकीनों को एक अनोखा और गहराई से जुड़ा अनुभव देने का वादा करती है।