Cyclone Tauktae: भावनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ताउ-ते प्रभावित इलाकों के हालात का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ताउ-ते से प्रभावित गुजरात और दीव के दौरे पर हैं. हालात और नुकसान की समीक्षा के लिए पीएम मोदी गुजरात के भावनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा समेत सौराष्ट्र के कई जिलों का वायुसेना के हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करेंगे.
पीएम मोदी कर सकते हैं राहत पैकेज की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ताउ-ते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अहमदाबाद में अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान पीएम मोदी राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.
सौराष्ट्र के तट से टकराया था ताउ-ते चक्रवाती तूफान
चक्रवाती तूफान ताउ-ते सोमवार रात करीब 10 बजे सौराष्ट्र के तट से टकराया था और तूफान की वजह से 21 जिलों की 84 तहसीलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी. इसके बाद कई दिलों में पेड़, बिजली के खंभे और सोलर पैनल गिर गए थे. इसके अलावा कई मोबाइल टावर भी धराशायी हो गए थे.
गुजरात में 7 लोगों की हुई थी मौत
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया था कि चक्रवाती तूफान ताउ-ते की वजह से राज्य में करीब 40 हजार पेड़ गिर गए हैं और 16 हजार से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान की वजह से राज्य में 7 लोगों की मौत हुई है.