आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, मुंबई में शतक के पार, ये हैं आपके शहर के रेट
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों आज फिर देश के सभी शहरों में ईंधन के दाम में इजाफा कर दिया है. आज पेट्रोल 26 से 30 पैसे वहीं डीजल 28 से 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. बता पेट्रोल डीजल की कीमत में चुनाव के बाद से ही लगातार रुक-रुक कर बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे इसके रेट ऑल टाइम हाइ पर पहुंच गए हैं.
जानिए इस महीने कितना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
इस महीनें में कई किस्तों में फ्यूल के प्राइज (Fuel Price) बढ़ाए गए हैं. चुनाव के बाद ठहर ठहर कर 16 दिनों में ही पेट्रोल 3.59 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ.
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतेंपेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल डीजल का भाव
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 84.89 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर.
चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर.
श्री गंगानगर में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 97.79 रुपये प्रति लीटर.
लखनऊ में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर है.
बंगलुरु में पेट्रोल 97.07 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर.
पटना में पेट्रोल 96.10 रुपये और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर.
आप ऐसे पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल डीज़ल के नए रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.