टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मनाये स्वतंत्रता दिवस, सामूहिक आयोजन की मनाही – गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी एडवाइजरी जारी की। यह सभी सरकारी ऑफिसों, राज्य सरकारों और राज्यपालों को भेजी गई है। एडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक आयोजनों से बचने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि आजादी का पर्व मनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। होम मिनिस्ट्री ने यह सलाह देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया है।


एडवाइजरी में कहा गया है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ नियमों का पालन जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे उपाय अपनाने होंगे। भीड़ न जुटे, इसका ध्यान रखना होगा। होम और हेल्थ मिनिस्ट्री की पहले से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। वेब कास्ट के जरिए समारोह का सीधा प्रसारण किया जाए।
राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों, दूसरे हेल्थ वर्कर्स और सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए समारोह में आमंत्रित करें। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना को हराया है, यानी वे जो संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें भी समारोह में बुलाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button