शिखर धवन के बाद रहाणे ने भी लगवाई कोविड वैक्सीन, लोगों से की यह खास अपील

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आज अपनी पत्नी राधिका के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. 32 साल के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिये भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान हैं. रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “वैक्सीन का पहला डोज आज लगवा लिया. मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीका लगवाने की अपील करता हूं.”

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे रहाणे
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला था. इन दो मैचों में रहाणे सिर्फ आठ रन ही बना सके थे. इसके बाद उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया गया था.

तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन
देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम बहुत तेजी से चल रहा है. अब तक लाखों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते 1 मई से सरकार ने 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की पहल शुरू की है. अब तक तमाम सेलिब्रिटी वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को इसके लिए आगे आने की अपील कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button