अयोध्या: गर्मी से मिली राहत…लेकिन किसानों के छूटे पसीने, जानें क्यों?

अयोध्या। जिले में रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन किसानों के चेहरे पर पसीना आ गया। मौसम खुशनुमा होने पर जहां शहरवासी फूले नहीं समा रहे थे, वहीं ग्रामीण इलाकों के किसानों की खुशियां बारिश होने के बाद धूमिल हो गई। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है।

धूप और चिलचिलाती गर्मी से शहरवासी 3-4 दिनों से काफी परेशान थे। दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद आई हल्की नमी से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं। उनकी खेतों में खड़ी धान की पकी हुई फसलें लेट गईं। गन्ने को भी काफी नुकसान हुआ।

अभी पिछले महीने हुई लगातार बरसात से किसान उभरा भी नहीं था कि इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। मऊशिवाला बाजार के किसान सुरेश, लल्लू व गणेश ने बताया कि धान की फसलें अगले महीने ही कटनी है। ऐसे में यह बारिश हमारे लिए अभिशाप साबित होगी। सरकार को सर्वे कराकर हमारी फसलों का मुआवजा देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button