मिर्जापुर: अस्पताल में गंदगी देख सीएमओ ने जताई नाराजगी

मिर्जापुर। उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया का सीएमओ पीडी गुप्ता ने बुधवार दोपहर औचक निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमओ ने, इमरेंजेसी, ओपीडी, प्रसव कक्ष व दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। अवकाश के बाद भी अस्पताल में आए मरीजों को देखने के लिए चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी के अलावा ओपीडी चलाए जाने पर खुशी जाहिर की और चिकित्सकों को सेवाभाव से काम करने के उत्साह वर्धन किया।

सीएमओ ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी देखकर नाराजगी जताई और मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और अस्पताल परिसर की नियमित रूप से साफ़ सफाई करवाए जाने का निर्देश दिया। सीएमओ ने चिकित्साधिकारी संजय त्रिपाठी के बारे में पूछा तो मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कोविड टीकाकरण के संबंध में क्षेत्र में निकले हैं।

सीएमओ ने स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष विभाग द्वारा योग व आयुर्वेद के चल रहे आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। बीसीपीएम अनिल कुमार ने सीएमओ को आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण व क्षेत्र में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। सीएमओ इसके बाद मतवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के लिए निकल गये।

Related Articles

Back to top button