Mau News: घोसी में “स्कूल चलो अभियान” के तहत निकली रैली, बच्चों ने दिए शिक्षा और स्वच्छता के संदेश
Mau News: सिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत शुक्रवार को घोसी ब्लॉक में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर पंचायत क्षेत्र के मझवारा मोड़ स्थित बीआरसी परिसर से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक गोस्वामी और घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार ने किया। रैली में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हजारों बच्चों ने सहभागिता की। बच्चों ने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां और बैनर लेकर, नारे लगाते हुए आमजन को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। बैनरों पर “शिक्षा सबका अधिकार है”, “बेटी-बेटा एक समान”, “आओ स्कूल चलें” जैसे प्रेरक संदेश लिखे थे। गाजे-बाजे के साथ निकली यह रैली स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रैली के दौरान बच्चों और शिक्षकों ने न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषयों पर भी जागरूकता फैलाई। “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” से संबंधित बैनर भी रैली में शामिल रहे, जिनमें नियमित हाथ धोने, साफ-सफाई बनाए रखने और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों को दर्शाया गया ।
रैली में भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसआरजी अरविंद कुमार पांडे सहित शिक्षक रूपेश पांडेय, प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ रामविलास भारती, रेनू मिश्रा, रिज़वान अहमद, विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, अमीरुद्दीन अंसारी, सैयद आफाक हुसैन, मोहम्मद मेहदी रजा, राम इकबाल सिंह, सुदर्शन कुमार, संजय कुमार, नीता राय, रीता, सपना यादव, रामकेर यादव और श्री दयाशंकर यादव, प्रमोद पांडेय, आलोक पांडेय, संतोष राय आदि शामिल रहे।
Mau News: also read- Emraan Hashmi breaks his silence: इमरान हाशमी ने बेटे के कैंसर से जंग पर पहली बार तोड़ी चुप्पी – “वो 12 घंटे मेरी ज़िंदगी बदल गए”
रैली के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध किए गए थे। महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी रैली के पूरे मार्ग पर तैनात रहे और उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक पूरी मुस्तैदी के साथ किया। रैली का समापन तहसील मुख्यालय पर हुआ। तहसील परिसर में संक्षिप्त सभा आयोजित कर “स्कूल चलो अभियान” के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी शिक्षा में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते रहें।