फ्लाॅवर शो व चटकारे का गाजियाबाद जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
गाजियाबाद। लायक हुसैन। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लैण्डक्राफ्ट डेवलपर द्वारा फ्लोरिक्लचर एवं हार्टिक्लचर सोसाईटी गाजियाबाद के सहयोग से शुक्रवार को गोल्फलिंक्स पर फ्लाॅवर शो एवं चटकारे का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। फ्लाॅवर शो में विभिन्न प्रजाति के असंख्य पुष्प एवं पौधों की प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया हर तरफ बेहद खूबसूरत रंगारंग दृश्य तथा हर तरफ पुष्पों की छटा बिखरी हुई थी। आयोजन स्थल पर योग, पर्यावरण औषधीय एवं आक्सीकृत आक्सीजन उत्सर्जित पौधा, एवं पुष्प का प्रर्दशन किया गया। इसी के साथ इस मौके पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं चटकारे का भी लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। इसी के साथ आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए डायना सोर गेम्स, झूले इत्यादि का भी आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर सोलो डांस परफोर्मेंस, डीपीएसजी डासना स्कूल के बच्चों का वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर उरोज डांस ग्रुप , म्यूजिशियन, राजस्थानी डांस अशोक कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही योग डांस का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के लिए एक मीना बाजार भी लगाया गया। इस आयोजन में उपस्थित ललित जायवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, राकेश गोयल, रमा त्यागी, रश्मि अग्रवाल , डी के शर्मा, निमेश अग्रवाल सहित सभी का योगदान रहा।