प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंवेस्टर समिट का दिया निमंत्रण

नईदिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एमपी सरकार की सुशासन की पहल और उनकी परिवर्तनकारी योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कैसे ला रही हैं, इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कल की रैली में उत्साह को देखकर हम कह सकते हैं कि भाजपा को फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता आर्शीवाद देगी और हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा और उसके पहले 7 और 8 को इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा। मैंने प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एमपी सरकार की सुशासन की पहल और उनकी परिवर्तनकारी योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कैसे ला रही हैं, इस पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button