रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ मना 74 वां स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी ऊंचाहार देश के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया । दुल्हन की तरह सजे  स्टेडियम परिसर में मुख्य समारोह  कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया जहां परियोजना के समूह महाप्रबंधक  भोला नाथ मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली  । इसके पूर्व भोला नाथ ने गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया l 


समारोह को संबोधित करते हुए भोला नाथ ने परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने अपनी कुशल और मजबूत  कर्मचारियों की टीम को  ऊंचाहार  थर्मल पावर परियोजना के लिए, कड़ी  मेहनत करने का आव्हान किया और साथ ही इस  परियोजना को देश की एक मॉडल पावर स्टेशन बनाए रखने पर बल दिया l इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को महाप्रबंधक की विशिष्ट अलंकरण पत्र के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया ,साथ ही साथ अच्छे सुझाव देने के लिए भी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l 


इस अवसर पर  विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल भवन , चिन्मय विद्यालय, डी ए वी , सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित किया गया l  
 समारोह में  महाप्रबंधक गण असित दत्ता , पी रामप्रसाद ,अरिंदम बनर्जी , मणि कान्त , मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष, प्रियदर्शिनी महिला क्लब के अध्यक्षा चन्द्रकला मिश्रा  , यूनियन असोशिएशन के पदाधिकारी , सभी प्रधानाचार्य,  अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ परिवार के सदस्यों की  उपस्तिथि उल्लेखनीय रही l 

Related Articles

Back to top button