हमीरपुर : कुव्यवस्थाओं का केंद्र बनासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ
प्रशासनिक अक्षमताओं को की जीता जागता उदाहरण बन गया है राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। जहां केंद्र अधीक्षक की मनमानी पर स्थानीय विधायक और जिला अधिकारी भी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। स्थानांतरण को तो अब काल्पनिक समझा जा रहा है। राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आर के कटियार ने अपने विवादित चार-पांच माह के अल्प कार्यकाल में सबसे पहले तो उनसे असंतुष्टि जताने वाले स्टाफ कर्मियों को ही ठिकाने लगा दिया।फिर पक्ष विपक्ष के नेताओं को उनका स्तर दिखा दिया।
शिकायतों का अंबार पहुंचने पर कुछ दिनों पूर्व जब जिलाधिकारी महोदय ने डॉक्टर कटियार से अपना बर्ताव एवं स्वास्थ्य केंद्र में सुधार हेतु कहा, तो डॉक्टर कटियार ने जिलाधिकारी को ही चुनौती देते हुए उनकी नाक के नीचे मुख्यालय में स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में जनपद के सारे डॉक्टरों की बैठक जिला अधिकारी के ही खिलाफ आहूत कर डाली।
परंतु बताते हैं प्रदेश भाजपा संगठन के एक स्वजातीय उच्चपदाधिकारी के आशीर्वाद के पर्यंत जनपद में पदस्थ दोनों ही स्वजातीय चिकित्साधिकारी बेखौफ होकर पूरे स्वास्थ्य विभाग को तहस-नहस किए हुए हैं।
इस स्वास्थ्य केंद्र में जहरीले पदार्थ का सेवन कर के आई महिला को इस उमस भरी गर्मी में उपलब्धता के बावजूद बेड आवंटित नहीं किया गया और चिकित्सालय कर्मियों ने चिकित्सालय भवन के बाहर की सीमेंट की बेंच पर लिटा कर उसके औपचारिक उपचार की शुरुआत की। इस समय इन कर्मियों को तीमारदारों और मीडिया कर्मियों का भी कोई खौफ नहीं है। वैसे भी भीड़भाड़ वाले इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गई है। इसका एकमात्र कारण यहां की लापरवाही कुव्यवस्था और बाहर से दवाई खरीदने को विवश करना ही है।