सुल्तानपुर : डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण/बचाव के लिए बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी० इंदुमती की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की रात्रि 9.00 बजे से समस्त एमओआईसी के साथ की गई बैठक में निर्देश दिया गया कि आरआरटी के साथ मिलकर कुल 17 कोविड-19 के धनात्मक केस पाए गए हैं, उन्हें 24 घंटे के अंतर्गत ट्रेस आउट कर होम आइसोलेशन L1आइसोलेशन L2 ,L3 में रेफर कर उनका इलाज किया जाए पॉजिटिव पाए गए केसो की सूचना पोर्टल पर अपलोड न किए जाने से जनपद की प्रगति कम दिखाई दे रही है ।

सभी एमओआईसी आईडीएसपी एवं स्टेट से समन्वय स्थापित कर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने सर्विलांस टीम को बेहतर करने के लिए 5000 टीमों का गठन किया गया है ,यह टीमें कार्य योजना के अनुसार मंडी मार्केट वीकली बाजार थाना ,विकासखंड व तहसील में जाकर की लाक्षणिक व्यक्तियों को ट्रेस आउट कर टेस्टिंग कराएंगे, जो घर लाक्षणिक व्यक्ति की सूचना नहीं देंगे ,उन्हें सूचीबद्ध कर संबंधित उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को दिया जाए। जिससे उनका ट्रेसिंग कर टेस्टिंग हो जाए और सभी की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) हर्ष देव पांडेय, अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०) उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button