अमेठी : एसडीएम ने किया दुकानों का निरीक्षण दुकानदारों में मचा हड़कंप

शुकुल बाजार अमेठी।कस्बा के अम्बेडकर चौराहे पर कोरोना महामारीकेचलते एसडीएम मुसाफिरखाना रामशंकर व थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ दुकानों पर सरकार की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नही देखने के उद्देश्य पहुँचे ।

गाइडलाइंस का पालन न करने पर चालान की दी गई हिदायत

एसडीएम व थाना अध्यक्ष ने कई दुकानों पर देखा कि न बाहर पानी न ही हैंड वास की व्यवस्था न सेनेटाइजर ऎसे दुकानों का तत्काल चालान काटते हुए बताया गया कि आप लोग हैंड वास व सेनेटाइजर ,तथा जो भी ग्राहक आते है उन पर विशेष ध्यान रखें कि माक्स लगाया है कि नही यदि नही लगाया तो बिगर माक्स के दुकान पर मत आये न ही आप समान देंगे और दुकान पर भीड़ नही होनी चाहिये साथ मे सरकार की जो भी गाइडलाइन उसका नियमित पालन होना चाहिये अन्यथा दूसरी बार चालान किया जायेगा तो एक हजार का जुर्माना होगा । जैसे कि पहला चालान पांच सौ किया गया तो दुबारा एक हज़ार का होगा ।


एसडीएम की इस कार्यवाही से दुकानोदारो में हड़कंप मच गया । वही थाना अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों को बताया कि आप लोग इस महामारी से बचने के सभी गाईड लाइंस का पालन करे और खुद सुरक्षित रहे और परिवार व सभी को सुरक्षित रखने में सहयोग करे ।

Related Articles

Back to top button