गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत


गोरखपुर 15 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मृत्यु तथा अन्य दो घायल हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी टोला खरबुजहवा निवासी पुरूषोतम को दो बेटियां आंचल (10) और काजल (7) और पांचू का बेटा बिटटू (8) तथा करिश्मा (12) बगीचे में थे कि इस दौरान आकाशीय बिजली आम के पेड पर गिरी जिसके चपेट में आने से चारों बेहोश हो गये। आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने बिटटू और आंचल को मृत्यु घोषित कर दिया।

एक अन्य घटना झगहा थाना क्षेत्र भिस्वा निवासी राम लखन यादव (60) की खेत में चारा काटने के दौरान आकाशीय बिजली के शिकार हो गये।

Related Articles

Back to top button