भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज, कहा- राम के भारत में
नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें लगातार आम लोगों की समस्याएं बढ़ा रही हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 के भाषण में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर सेस (उपकर) लगाने का ऐलान किया था। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें लिखा है- ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है।’
हालांकि, पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होता है और नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।