निकाय चुनाव 2023: अंबेडकरनगर में डीएम-एसपी व सीडीओ ने विभिन्न नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण

अंबेडकरनगर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में अधिकारियों तथा पुलिस टीम के साथ नामांकन स्थलों तहसील अकबरपुर, तहसील टांडा के टीएन पीजी कॉलेज व इंटर कॉलेज, तहसील जलालपुर तथा तहसील आलापुर पर नाम निर्देशन पत्रों का क्रय तथा जमा करने के संबंध में निरीक्षण किया गया।

बता दें कि कि नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष/सभासद पद हेतु नामांकन स्थल तहसील अकबरपुर में, नगर पालिका टांडा के अध्यक्ष/ सभासद पद के लिए नामांकन स्थल टीएन पीजी कॉलेज टांडा में, नगर पंचायत इल्तिफातगंज व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष/ सभासद पद हेतु नामांकन स्थल होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा में, नगर पालिका परिषद जलालपुर के अध्यक्ष/सभासद पद हेतु नामांकन स्थल तहसील जलालपुर में तथा नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष/सभासद पद हेतु नामांकन स्थल तहसील आलापुर में बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान सभी नामांकन स्थलों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक पाई गई। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक नाम नेशन सेंटर पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। वहां पर आने वाले सभी लोगों का एंटीजन/आरटी पीसीआर की जांच कराई जा रही है। यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव आता है तो उसके पश्चात आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेजे जाते है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि इस समय कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है।सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button