महराजगंज: निकाय चुनाव को लेकर 2 से 4 मई के बीच सील रहेगी नेपाल और बिहार सीमा

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर महाराजगंज जिले में पडोसी राष्ट्र नेपाल और बिहार राज्य से सटी सीमाये 48 घंटे के लिये सील की जायेंगी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में महराजगंज में नगरीय निकाय चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये नेपाल राष्ट्र के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तथा बिहार राज्य के साथ अन्तर्राज्यीय सीमा मतदान की समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व यानी दो मई शाम छह बजे से मतदान की समाप्ति चार मई शाम छह बजे तक सील रहेगी।

इस अवधि में अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रतिबन्धित करने एवं चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को रोकने के लिये सीमा सील करते हुए गहन पेट्रोलिंग की जायेगी तथा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर नाका स्थापित कर चेकिंग की जायेगी।

Related Articles

Back to top button