राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने किया पलटवार, बताया-‘मंदबुद्धि’
नई दिल्ली। पूर्व लद्दाख पर जारी गतिरोध को कम करने किए हुए चीन के साथ हुए समझौते को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उनकी सरकार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। और पीएम मोदी डरपोक बताया है। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। राहुल पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनकी सोच पर सवाल उठाया है। नक़वी ने कहा, “मंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।”
दरसअल राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जमीन चीन को क्यों दी? इस पर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, ‘कौन जमीन दिया है ये राहुल गांधी के दादा से पूछिए। जवाहरलाल नेहरू से पूछिए। कौन कायर है, कौन देशभक्त है, देश की जनता जानती है।’ इससे पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘प्रधानमंत्री डरपोक हैं, सेना को धोखा दे रहे हैं, चीन को जमीन क्यों दी, जवाब दें’
“राहुल गांधी चीन के अघोषित प्रवक्ता बन गए”- भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने भी राहुल के बयान पर पलटवार किया है। राकेश सिन्हा ने कहा, ‘राहुल गांधी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। अगर प्रधानमंत्री कायर हैं तो जवाहर लाल नेहरू क्या थे। कायर कौन है, 1962 में नेहरू ने 38 हजार किमी जमीन दे दी थी। राहुल गांधी चीन के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं। सदन में रक्षा मंत्री को ठीक से सुनते भी नहीं।’ वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा, ‘हमारी सरकार ने आसपास के देशों को जता दिया है कि अगर आप भारत पर वार करेंगे तो भारत भी वार करेगा। राहुल गांधी न समझते हैं और न ही समझने का प्रयास करते हैं। उनमें गंभीरता नहीं है। यह अपरिपक्व बयान है।’