Trending

दिल्ली पुलिस ने 20 और किसान नेताओं के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, जताया विदेश भागने का शक

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान ऱाष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लालकिला पर हुई हिंसक झड़प में दिल्ली पुलिस ने किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत 20 और किसानों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इनमें से ज्यादातर किसान नेता हैं जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस को शक है कि यह सभी लोग अब बचकर भागने की फिराक में है।

ऐसे में ये विदेश रवाना हो सकते हैं, जिसके चलते एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त का कहना है कि किसानों को पूछताछ में शामिल होने के लिए दूसरा नोटिस भेजा गया है। अब तक अधिकतर नेता ऐसे हैं जो जांच में शामिल नहीं हुए हैं।

राकेश टिकैत के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस- खास बात ये है कि इनमें किसान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का नाम भी शामिल है। इनके अलावा जो बड़ा नाम है वो सतनाम सिंब पन्नू का है। मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इनमें 14 की जांच क्राइम ब्रांच के हाथों में है। इन एफआईआर में कुल 158 को हिरासत में लिया गया था। जिनमें से 130 अब भी जेल में ही हैं बाकियों को जमानत मिल चुकी है।

पुलिस को मिले हिंसा से जुड़ी 3000 हजार फोटो– पुलिस को हिंसा से जुड़ी 3000 हजार फोटो, 2001 वीडियो और 73 ऑडियों मिले हैं। पुलिस को ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिए 1810 फोटो वीडियो मिले हैं। पुलिस लगातार इन सबूतों के जरिए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में है। इन वीडियों से आरोपियों के चेहरे की पहचान करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस हिंसा में शामिल कई बड़े साजिशकर्ता इस समय दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं जो लोग फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button