Stock Market News: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 80,144 अंक और Nifty 24,383 अंक पर खुला

Stock Market News: बुधवार को Share Market गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक Sensex शुरुआती कारोबार में 207.47 अंक फिसलकर 80,144 अंक पर और Nifty 49.6 अंक फिसलकर 24,383 अंक पर खुला है।

फिलहाल शेयर बाजार के दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक Sensex और Nifty में उतार-चढ़ाव जारी है। Bombay Stock Exchange (BSE) का Sensex 206.95 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 80,144.69 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, National Stock Exchange (NSE) का Nifty भी 61.75 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 24,371.45 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, Share Market में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.49 पर स्थिर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 के स्‍तर पर सपाट शुरुआत की। इसके बाद 83.49 से 83.50 प्रति डॉलर के बीच सीमित दायरे में ट्रेंड कर रहा है।

Stock Market News: ALSO READ- Sports News: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को राष्ट्रीय टीम से चयनकर्ता पद से किया बर्खास्त

उल्‍लेखनीय है कि शेयर बाजार एक दिन पहले ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 391.26 अंक यानी 0.49 फीसदी उछलकर 80,351.64 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 112.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button