Trending

कोरोना के बढ़ते केसों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जाहिर की चिंता, कहा- वायरस को लेकर हमेशा सतर्क रहें

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, हम काफी चिंतित हैं। यह बहुत ज़रूरी है कि वायरस को लेकर हमेशा सतर्क रहें और उसे हल्के में न लें। हमारी सलाह है कि जिन भी राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, वहां के सभी जिलों में टीकाकरण तेज़ करने की ज़रूरत है।

बता दें कि कोरोन महामारी एक बार फिर से महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में नए सिरे से पैर पसारने लगा है। गुरुवार को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 409 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,659 मामले आए थे।

वहीं इस मामले पर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं और उसके करीब फरीदाबाद, नोएडा, गाज़ियाबाद के इलाकों में भी कोविड मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। बहुत सतर्क रहने की ज़रूरत है और हम सभी को अगाह करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बढ़े हुए मामलों के पीछे नया स्ट्रेन नहीं है। बल्कि कोविड 19 टेस्ट में कमी, लापरवाही, शादियों और आयोजनों का सीजन जैसे कारक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन छह राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button