Trending

स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी 28 मार्च से इन शहरों के बीच शुरू करेगी 66 नई फ्लाइट्स

नई दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइंस 28 मार्च से 66 नई घरेलू उड़ाने शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट ने दावा है कि ये फ्लाइट्स पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच सीधे उड़ान भरने वाली देश की पहली कंपनी है।

स्पाइसजेट के मुताबिक छोटे शहरों से बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ प्रमुख मेट्रो सिटी से जोड़ने के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। दुर्गापुर अब पुणे से भी जुड़ जाएगा। वहीं, स्पाइसजेट फ्लाइट्स द्वारा झारसुगुड़ा अब चेन्नई और दिल्ली से कनेक्ट होगा।

स्‍पाइसजेट ने दरभंगा से हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार 28 मार्च से स्पाइसजेट के विभान इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। इसके अलावा जैसलमेर से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स शुरू होंगी।

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद एयरलाइंस कंपनी फिर से अपने बिजनेस प्लान पर लौट रही हैं। होली के मौके पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की नई फ्लाइट्स शुरू होने से यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button