कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- सरकार अपने लोगों की अनदेखी कर विदेशों को भेजा जा रही है टीका
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के बीच देश में कोविड-19 के लगातार नए केस बढ़ सामने आ रहे हैं। ऐसे में संसद सत्र के दौरान लोकसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर टीकाकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि देश में कोविड-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं चल रही है और अब तक बहुत कम लोगों को टीका लगा है लेकिन सरकार अपने लोगों की अनदेखी कर विदेशों में कोविड का टीका भेज कर वाहवाही लूट रही है।
लोकसभा में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने बुधवार को वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश में टीकारण की प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं चल रही है। लोग कोराना का एक ही टीका ले रहे हैं जबकि दूसरे टीके में कई लोग नदारत हैं। इससे कोरोना नहीं रुकेगा और टीकाकरण का भी कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
उन्होंने कहा कि कोविड के टीकाकरण में भी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है इसलिए टीकाकरण की प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं चल रही है। उनका कहना था कि देश की आबादी के हिसाब से अभी दतक हमारे यहां महज 0.045 फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है जबकि पांच करोड टीके विदेशों को दिए गये हैं। इसका मतलब है कि सरकार अपने लोगों की जान पर खेलकर टीका कूटनीति को महत्व दे रही है।