Trending

यूपी में कोरोना महामारी ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 2,967 नए मरीज, लखनऊ में सबसे केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी तेजी से बढ़ने लगा है। बीते शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस दौरान 2,967 नए केस सामने आए हैं। सबसे अधिक केस 940 राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं।

सूबे की योगी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब मरने वालों का आंकड़ा 8,836 हो गया है। 2,967 नए मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,22,736 तक पहुंच गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी करीब 4 हजार नए केस सामने आए हैं, हालांकि सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन की संभावना से फिलहाल इनकार किया है।

यूपी में 24 घंटे के दौरान 782 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है, कुल 5,99,827 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के 14,073 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 940 मामले मिले। वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213 और कानपुर में 152 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नौ संक्रमितों की मौत लखनऊ में हुई है.

यूपी में 1.47 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.50 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. गौरतलब है कि यूपी में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, छत्तीसगढ़ की ही तरह कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं।

होली के दौरान तमाम जगह पाबंदियों के बावजूद भीड़ के इकट्ठा होने के कारण प्रयागराज, बनारस और कानपुर जैसे शहरों में भी कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से बंद कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button