Chhattisgarh: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत, मुआवजे के आश्वासन पर खत्म हुआ चक्काजाम

Chhattisgarh: कोरबा जिले में मड़वारानी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने देर रात राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगल सिंह यादव के रूप में हुई है, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे भारी वाहन, कारें, बसें और बाइक सवार घंटों तक फंसे रहे।

सूचना पाकर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Chhattisgarh: also read- New Delhi: केजरीवाल समेत तीन नेताओं पर अवैध होर्डिंग मामले में एफआईआर दर्ज

पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देने के साथ-साथ वाहन मालिक की ओर से 2 लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद करीब 4 घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। फिलहाल, उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button