Jaipur News- नवदिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार से

Jaipur News- चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्रीराम चंद्र जी में नव दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार को हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिदा विक्रम संवत 2082 पर होगा। इस अवसर पर प्रात मंगला आरती के पश्चात शालिग्राम जी का दूध से स्नान करवा जाएगा। जिसके बाद नव संवत प्रारंभ होगा। जिसके पश्चात कलश पूजन किया जाएगा और श्री ठाकुरजी को पंचांग सुनाया जाएगा। जिसमें पूरे वर्ष के ग्रह -नक्षत्रों के शुभ-लाभ इत्यादि बताए जाएंगे और ठाकुर जी से प्रजा की मंगल की कामना की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को मिश्री, काली मिर्ची, नीम की कोपल का विशेष प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसका पुराने समय के आयुर्वेद से भी जुड़ाव है।

प्रजा और सैनिकों को दी जाती है ये दवाई

बताजा जाता है कि मिश्री काली मिर्ची और नीम के मिश्रण से एक प्रकार की दवा का निर्माण होता है। जो पुराने समय से यहां मंदिर से भोग लगवा कर जयपुर नरेश द्वारा प्रजा ओर सैनिकों को दी जाती थी जिस वजह से वे पूरे वर्ष ठाकुर जी की कृपा से निरोग रहते थे।
Read Also-Hamirpur News-विधायक मनोज प्रजापति ने सीएम योगी से मुलाकात की
यह परंपरा मंदिर स्थापना से चली आ रही है। शाम को उत्सव के बाद भक्त जनों को रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे। इसके साथ सिंजारे के पदों का भी गायन होगा। 31 मार्च को महिला भक्त समाज गणगौर का पूजन करेंगी।

Related Articles

Back to top button