Trending

प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये बड़ी अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरूवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज मैंने एम्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविनडाटजीओवीडाटएन पर पंजीकरण करवाकर टीका लें क्योंकि टीकाकरण ही उन चुनिंदा रास्तों में से एक है, जिसके जरिए वायरस को हराया जा सकता है।”

पीएम मोदी ने पिछले माह एक मार्च को कोरोना टीके की पहली खुराक ली थी। प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना टीका लगवाया था। प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की दूसरी डोज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दी। उनके साथ पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी को जब कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, तब भी पी निवेदा मौजूद थीं।

सिस्टर निवेदा ने कहा कि मुझे दूसरी बार पीएम से मिलने का मौका मिला, अच्छा लगा, हमने साथ में फोटो भी लिया। मीडिया से बात करते हुए नर्स निशा शर्मा ने कहा, ‘आज सुबह ही हमें पता चला कि प्रधानमंत्री को वैक्सीन की दूसरी डोज देनी है, हमें बहुत अच्छा लगा उनसे मिलकर, उन्होंने पूछा कि आप कहां से हो, इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बात की और साथ में फोटो ली, मुझे गर्व है कि पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला।’

Related Articles

Back to top button