Mahavir Jayanti Special: महावीर जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
Mahavir Jayanti Special: महावीर जयंती के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राजभवन की ओर से जारी संदेश में राज्यपाल बोस ने कहा, “भगवान महावीर के उपदेश हम सभी को अहिंसा, आत्मिक उत्थान, आत्मविकास और आपसी भाईचारे की राह पर चलने की प्रेरणा दें, जिससे हम एक शांतिपूर्ण और प्रगतिशील समाज की ओर अग्रसर हो सकें।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, “महावीर जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर का संदेश — शांति, सत्य और अहिंसा — हम सभी के जीवन में मार्गदर्शक बने।”
Mahavir Jayanti Special: also read- Olympic 2028: आईएसएसएफ द्वारा किए गए प्रमुख बदलाव, भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।