कर्नाटक: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ”हल्का बुखार आने के बाद मैंने कोरोना जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।” उन्होंने आगे कहा कि मैं ठीक हूं, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। वे सतर्क रहें और क्वॉरंटीन में रहें।
बता दें कि इससे पहले 77 वर्षीय येदियुरप्पा की पिछले साल दो अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।
बृहस्पतिवार को राज्य में 14,738 नए मामले आए थे और 66 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में संक्रमितों की कुल संख्या 11.09 लाख हो गयी है और अब तक 13,112 लोगों की मौत हुई है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 11,265 मामले आए थे।